26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूब बजे ढोल-नगाड़े, रामभक्त बोले जय श्रीरामजय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ वारिसलीगंज.

Nawada news. भायात्रा बुधवार शहर के गुमटी रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से धूमधाम से निकाली गयी. इस दौरान पूरा का पूरा शहर जयश्रीराम के जयघोष से गुंजता रहा. दुकानें भगवा झंडे से पटी रही. शोभायात्रा बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गयी.

दुर्गा मंदिर परिसर से धूमधाम से निकाली गयी शोभायात्रा कैप्शन :- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम.

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज

शोभायात्रा बुधवार शहर के गुमटी रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से धूमधाम से निकाली गयी. इस दौरान पूरा का पूरा शहर जयश्रीराम के जयघोष से गुंजता रहा. दुकानें भगवा झंडे से पटी रही. शोभायात्रा बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गयी. भक्ति भाव का ऐसा संगम हुआ कि हर राम भक्त हनुमान बन गया और प्रभु के चरणों में शीश नवाते रहे. सड़कों पर उमड़ी हजारों की भीड़ भगवान राम के प्रति अगाध श्रद्धा को प्रकट करने सड़कों पर उतर पड़ी थी. थिरकती युवाओं की टोलियां रामनवमी में भक्ति का भाव भर रही थी .जय श्री राम के जयघोष के बीच बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शोभायात्रा में शामिल थे. शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए पीने का पानी व शरबत का इंतजाम था. धार्मिक प्रसंग की झांकियां देखकर रामभक्तों के हाथ जुड़ रहे थे और खुद व खुद जयघोष निकल रहे थे. ढोल, आर्केस्ट्रा के अलावा अखाड़ा के साथ निकली युवाओं की टोली नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए,आमलोगों में जोश भर रही थी. जो जहां था, वहीं से उल्लास के भाव को और तेज हो रहे थे. शोभायात्रा के दौरान काफी दूर तक सड़क मार्ग के परिधि में केसरिया झंडे पर भगवा वस्त्र धारण किए रामभक्तों के जत्थे झुमते नजर आ रहे थे. शोभायात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन की सजगता देखते बन रही थी. यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र प्रताप जितू मौजूद थे. शोभायात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी दिखी.

शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों का स्वागत

:-

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर रामभक्तों का भव्य स्वागत किया गया. रामभक्तों को जगह-जगह शरबत एवं शुद्ध जल पिलाया गया. इसके अलावा कई जगह फल, हलवा आदि का वितरण भी किया गया. शोभायात्रा के दौरान शहर में आपसी भाईचारे व सद्भाव का नजारा देखने को मिला. भगवान राम, लक्ष्मण, सीता आदि झांकियों पर पुष्प वर्षा की गयी व प्रसाद चढ़ाया गया. भगवान की झांकी को एक नजर देखने को बाजारवासी खासकर महिलाएं आतुर दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel