हिसुआ.
हिसुआ बीच बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर के बीआरसी भवन में शिक्षा सेवकों ने बैठक कर कई निर्णय लिया. सासथ ही सरकारक से मांगें रखीं. शिक्षा सेवक संघ के जिला सचिव मोहम्मद कलामउद्धीन व बिहार मुसहर शिक्षा सेवक संघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शिक्षा सेवकों ने अपने 16 साल के कार्य अनुभव के आधार पर उन्हें शिक्षक का दर्जा देने की मांग की. शिक्षा सेवकों ने सामूहिक रूप से कहा कि जिले में 530 सेवक 2008-09 से शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज सेवक के रूप में कार्यरत हैं. बच्चों को विशेष शिक्षा देने, असाक्षर महिलाओं को साक्षर करने का काम के अलावा शराबबंदी, बाल-विवाह, बालश्रम, चुनाव संबंधी काम आदि भी कर रहे हैं. हमें शिक्षकों के अनुरूप हमारा हक देने का काम किया जाए. मौके पर बैठक में हीरालाल भुईयां, सोनी राजबंशी, मो क्यूम, मो रिजवान, बबीता कुमारी, गनौरी राम, विजय चौधरी, गुलहेना, शहनाज, लक्ष्मी, अगंधा, सोनी, आयशा, बाबूलाल, बृजनन्दन, काजल, रिंकी, अनीता, संजीत आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है