हिसुआ.
हिसुआ के सोनसा गांव निवासी शिक्षक व प्रसिद्ध रंगकर्मी सियाराम सिंह की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. परिवार व समाज के लोगों ने उनके किये गये काम को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. क्षेत्र में आदर्श शिक्षक, सम्मलित परिवार को लेकर चलने और रंगकर्मी के रूप में खास पहचान थी. उनके पुत्र विजय प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें मास्टर ऑफ एस्टिंग के सम्मान से नवाजा गया था. सोनसा के रॉयल ड्रामेट्रिकल क्लब के संचालकों में से एक थे. उन्होंने सत्य हरिश्चंद्र, श्री-फरहाद, लैला-मजनूं, फिरोजमाली, सिकंदर-पोरस आदि नाटकों में प्रभावकारी रोल के लिए खास पहचान थी. इनके लिखे डॉयलाग को लोग आज भी याद करते हैं. सम्मलित परिवार की प्रेरणा इनसे लेने की लोगों ने बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है