22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संसद : प्रधानमंत्री चुने गये पंकज कुमार

प्रखंड क्षेत्र की चितरकोली पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में हुआ आयेाजन

रजौली. प्रखंड क्षेत्र की चितरकोली पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में सोमवार को बाल संसद चुनाव 2025-26 आम चुनाव की तर्ज पर चरणबद्ध तरीके से सम्पन्न कराया गया. इस दौरान आम बाल सभा, चुनाव आयोग गठन, चुनाव का प्रचार प्रसार, छात्रों का मोटिवेशन, चुनाव आचार संहिता, चुनाव प्रक्रिया, नामांकन, नामांकन रद्द होना, नाम वापसी, मतदान, मतगणना, चुनाव परिणाम व शपथ ग्रहण हुआ. वहीं चुनाव प्रचार के दरम्यान सभी उम्मीदवारों ने माला पहनकर सभी वर्ग जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगते देखे गये. मुख्य चुनाव अधिकारी बने प्रधानाध्यापक दयानंद सिन्हा व चुनाव प्रभारी विशिष्ट शिक्षक निशांत कुमार व नीतू कुमारी रहीं. मतदान देखकर ऐसा लग मानो सचमुच का चुनाव हो रहा हो. पोलिंग पार्टी के पीओ किशोरी रमण प्रसाद पी-1, रेशमा राणा पी-2, प्रज्ञा भारती पी-3 एवं इस्माइल ने मतदान कराया. मुख्य चुनाव अधिकारी सह प्रधानाध्यापक दयाननद सिन्हा व पर्यवेक्षक वरीय शिक्षक सुनैना कुमारी की देखरेख में सभी छात्रों व ग्रामीणों के बीच मतगणना करायी गयी. सबों ने पहली बार विद्यालय में मतगणना होते देखा. इस दौरान प्रधानमंत्री के रूप में पंकज कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी स्वराज मणि को 28 वोटों से हराया, उपप्रधानमंत्री सोनम कुमारी,शिक्षा मंत्री जिया कुमारी, उप शिक्षा मंत्री अंचल कुमारी, स्वच्छता और स्वास्थ्य मंत्री रवि कुमत, उप मंत्री रौशन कुमार, खेल मंत्री अवधेश कुमार, पुस्तकालय मंत्री दिव्या कुमारी उपमंत्री ममता कुमारी, सुरक्षा मंत्री नीरज कुमार, उप मंत्री प्रशांत कुमार बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel