हिसुआ.
हिसुआ नगर पर्षद के यादव नगर, मुंशी टोला और बड़ी मस्जिद के पास जल-नल योजना ठप पड़ा है. कैलाश यादव के घर के सामने का चापाकल भी खराब है. जल-नल योजना का पानी आता है, लेकिन ठीक से एक बाल्टी पानी भी नहीं भर पाता है. श्रवण यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी अतीश रंजन को आवेदन देकर पानी की समस्या को दूर करने की गुहार लगायी है. श्रवण यादव ने बताया कि उसने इओ को आवेदन देकर पानी की जल्द से जल्द व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मौखिक रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद मनोज कुमार यादव को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन पानी की समस्या दूर नहीं हुई. पानी की कमी की वजह से वार्ड वासियों को काफी परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है