22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोभायात्रा निकाल ककोलत जलप्रपात से लाया गया पवित्र जल

Nawada news. गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुंगाई गांव में सोमवार को मां काली पूजा समिति, महुगाई द्वारा एक भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और उत्साह से परिपूर्ण रहा.

मां काली पूजा समिति महुंगाई ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा कैप्शन:- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, गोविंदपुर गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुंगाई गांव में सोमवार को मां काली पूजा समिति, महुगाई द्वारा एक भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और उत्साह से परिपूर्ण रहा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वृद्धजन, बहनें, माताएं बड़ी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा की खास बात यह रही कि इसमें पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु उत्साहित होकर शामिल हुए. चारों ओर जय मां काली के जयकारे गूंजते रहे. माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. इस पवित्र अवसर पर भवनपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार भी उपस्थित हुए और कलशयात्रा में हिस्सा लेकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया. कलशयात्रा महुगाई से प्रारंभ होकर जल भरने के लिए जिले के प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात तक पदयात्रा के रूप में आयोजित की गयी. श्रद्धालुओं ने पदयात्रा कर ककोलत जलप्रपात से पवित्र जल भरकर कलश यात्रा को पूर्ण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के युवाओं और समाजसेवियों की अहम भूमिका रही. पूरे क्षेत्र में इस आयोजन की चर्चा हो रही है और लोगों ने इसे सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel