बालू चोरी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, धंधेबाज को भी ले गये ढाब गांव के समीप बालू माफियाओं ने दिखाया दुस्साहस प्रतिनिधि, सिरदला थाना क्षेत्र के ढाब गांव के समीप बालू माफियाओं ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस के हाथों जब्त अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और गिरफ्तार धंधेबाज को छुड़ा कर ले भागे. घटना की सूचना थाना पहुंच कर पुलिस कर्मी ने लिखित शिकायत पत्र देकर तीन नामजद और कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध अवैध बालू परिवहन करने अवैध चालान प्रस्तुत करने और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने आदि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज कांड के अनुसार, घटना शनिवार की देर रात तब हुई, जब पीटीसी प्रियेष कुमार विधार्थी के नेतृत्व में सिरदला पुलिस का गश्ती दल खरौंध मोड़ के समीप थर. तभी प्रियेष कुमार विधार्थी को गुप्त सूचना मिलती है कि ढाब गांव के समीप बालू का अवैध खनन कर एक लाल महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है. इससे वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम जैसे ही रजवरिया टोला ढाब पहुंची, तो पुलिस गाड़ी पर नजर पड़ते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी को कच्ची रास्ते में भगाते हुए भागने लगा. लेकिन, पुलिस की रफ्तार और सख्ती देख चालक ट्रैक्टर को खेत में छोड़ भागने लगा. उसका पीछा पुलिसकर्मी करने लगे. इसी बीच एक अन्य युवक ट्रैक्टर पर लदे अवैध बालू को हाइड्रोलिक उठा कर गिराने लगा, जिसे मौके पर मौजूद पुलिसबलों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. हिरासत में लिये गये युवक द्वारा सुबह में निर्गत चालान प्रस्तुत कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का असफल प्रयास किया गया. इसी दौरान मौका-ए-वारदात पर बालू माफियाओं का झुंड आया और हिरासत में रहे युवक और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा ले भागे. घटना में शामिल युवकों की पहचान कर विकास कुमार, नीतीश कुमार, संतोष यादव, हप्पू यादव को नामजद के साथ साथ ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया की एक ही बालू चालान पर कई कई ट्रिप बालू परिवहन करने की गुप्त सूचना मिली थी. इसकी जांच करने पुलिस कर्मी पहुंचे थे. जहां पुलिस के हाथों जब्त ट्रैक्टर को माफियाओं का झुंड ले भागे. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है