नवादा कार्यालय. पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर से मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान लालू लाल के रूप में की गयी है. इसके साथी अजय लाल व सुधीर लाल ने बताया कि वे लोग गोविंदपुर प्रखंड में कपड़े की फेरी का काम करता था. घर में शादी होने के कारण हम पांच लोग वापस लौट रहे थे. इसमें दो लोग बस से, जबकि तीन अन्य साथी दो बाइक से लौट रहे थे. नवादा सदर प्रखंड के खरांट मोड़ के पास सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. सूचना के बाद उनके साथ काम करने वाले सुधीर लाल, अजय लाल आदि लोगों ने पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया. नवादा सदर अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है