नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त सब्जी मंडी के समीप अज्ञात ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र खपराही निवासी संजू देवी के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों के सहयोग से जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को विम्स रेफर कर दिया गया. इसके बाद जख्मी महिला के पति विनय महतो ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इसमें पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया की नवादा शहर स्थित सब्जी मंडी के समीप शौचालय साफ करने वाला टंकी लिए एक अज्ञात ट्रैक्टर तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए उसके पत्नी संजू देवी के पांच को बुरी तरह से कुचल दिया और मौके वारदात से फरार हो गया. आज पास के दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गयी है. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है