नवादा न्यूज : अकबरपुर पुलिस ने नारोमुरार गांव में देर रात की छापेमारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
दुस्साहस का परिचय देते हुए कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. इसकी जानकारी अपह्त युवक की बहन सोनी देवी ने लिखित रूप से अकबरपुर पुलिस को दी है. पीड़ित महिला के अनुसार, उसका भाई विकास राजबंशी अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर टोला बड़की पोखर से वापस अपने घर नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के विस्थापित एरिया जाने की बात कह कर निकला था. इसके बाद छोटे भाई कुंदन कुमार ने फोन कर बताया कि विकास के मोबाइल से कोई और व्यक्ति ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई को वारिसलीगंज ले कर जा रहे हैं. पीड़ित महिला की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अकबरपुर थानाध्यक्ष संजीत राम ने महज चार घंटे के भीतर बंधक बना कर रखे युवक को सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि पीड़ित महिला देर शाम करीब नौ बजे थाना पर पहुंची और भाई के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार विशेष टीम गठित की गयी. प्राप्त तकनीकी इनपुट के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव से देर रात्रि करीब एक बजे सघन छापेमारी कर अपह्त युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया. हालांकि, इस घटना में शामिल बदमाश भागने में सफल रहे. उसकी धड़ पकड़ को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. सकुशल बरामद युवक को अकबरपुर पुलिस अपने साथ लेते गयी है. गुरुवार को युवक का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जायेगा. सूत्रों की मानें, तो पूरी घटना साइबर अपराध से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है