अकबरपुर. अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतरंग नाला पर एक महिला आग से जुलूस कर पूरी तरह से जख्मी हो गयी़ जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी भेज दिया गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान शंकर मिस्त्री के पुत्र चंदन कुमार की पत्नी रेखा देवी उर्फ गुड़िया के रूप में की गयी. घटना के उपरांत मृतक महिला के मायके को सूचना दी गयी थी. लेकिन, इधर मायके वालों ने मृतक रेखा देवी की मौत का कारण ससुराल वालों के द्वारा जलाकर मार देने की बात कहीं जा रही है. सच्चाई क्या है या तो पुलिस द्वारा जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है