21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से नयी दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

विकास़ नवादा से अब दिल्ली दूर नहीं, डबल लाइन हो जाने से सुविधाओं का विस्तार जारी

नवादा नगर. किऊल-गया रेलखंड पर डबल लाइन हो जाने से सुविधाओं का विस्तार जारी है. इस क्रम में नवादा से होकर शेखपुरा से नयी दिल्ली तक नयी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. मंगलवार 06 मई से इस नयी ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. 11 जुलाई तक इस समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. सप्ताह में दो दिन इस ट्रेन का परिचालन होगा. हर मंगलवार और शुक्रवार को यह ट्रेन चलेगी. इस नयी ट्रेन के परिचालन से नयी दिल्ली की सीधी सेवा का लाभ आमजनों को मिलेगा. पिछले कई वर्षों से नयी दिल्ली की सीधी सेवा वाली ट्रेन की मांग की जा रही थी. इस ट्रेन के मिल जाने से लोगों में खुशी देखी जा रही है. हालांकि, ट्रायल के बाद टिकट कटने की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. सब कुछ अनुकूल रहा, तो इस ट्रेन को विस्तारित भी किया जा सकता है. इस ट्रेन में आरक्षित टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू हो जायेगी. नयी ट्रेन दिल्ली-गया ट्रेन को समर सुपरफास्ट के रूप में स्पेशल ट्रेन बना कर चलाने के लिए शेखपुरा तक विस्तारित किया गया है. 06 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-नयी दिल्ली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 07:00 बजे शेखपुरा जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 03:15 बजे नयी दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन 07:40 बजे सुबह नवादा आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद तिलैया के लिए खुल जायेगी. जबकि 05 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को गाड़ी संख्या 04064 नयी दिल्ली-शेखपुरा ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 09:30 बजे नयी दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:00 बजे शेखपुरा जंक्शन पहुंचेगी. इस क्रम में यह ट्रेन नवादा स्टेशन पर अहले सुबह 03:42 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद वारिसलीगंज के लिए रवाना हो जायेगी. सुविधाजनक ठहराव स्टेशन का मिलेगा बड़ा लाभ नवादा शेखपुरा-नयी दिल्ली समर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का ठहराव काफी सुविधाजनक बनाया गया है. ठहराव स्टेशन अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दे पाने में सफल होगा. शेखपुरा से खुलकर वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया, तिलैया जंक्शन, गया जंक्शन, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जंक्शन, भभुआ रोड, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी जंक्शन पर ठहरते हुए यह ट्रेन नयी दिल्ली तक का सफर पूरा करेगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कोच कंपोजिशन भी बेहतर रखा गया है. 10 जनरल के अलावा 07 स्लीपर, 01 थर्ड एसी और 02 दिव्यांग सह गार्ड कोच की सुविधा इस स्पेशल ट्रेन में रहेगी. निश्चित रूप से यह यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी. यात्रियों ने इस ट्रेन की सौगात के लिये दानापुर डीआरएम का भी आभार जताया और इस स्पेशल ट्रेन के नियमित परिचालन की मांग को लेकर यात्री रेखा देवी, मनोज सिंह, इंद्रजीत कुमार, गुड़िया कुमारी, गौतम सिन्हा ने बताया कि नवादा से दिल्ली जाने के लिए अब दो ट्रेन हो गयी है. जो कि रेल प्रशासन का बड़ा अच्छा कदम है. अब दिल्ली दूर नहीं रहेगी. पहले हम सभी यात्रियों को गया, किऊल या पटना जा कर ट्रेन पकड़ना पड़ता था. जिसकी टेंशन अब खत्म हो गयी. आम यात्रियों को भी सुविधा 10 जनरल, 07 स्लीपर, 01 थर्ड एसी और 02 लगेज कम गार्ड कोच. राजगीर-किऊल स्पेशल बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अब जायेगी खगड़िया जंक्शन तक नवादा, राजगीर-किऊल स्पेशल यानी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अब खगड़िया जंक्शन तक जायेगी. इसे भी विस्तारित किया गया है. 06 मई से 31 मई तक सप्ताह में 04 दिन गाड़ी संख्या 03266 राजगीर-खगड़िया स्पेशल ट्रेन सुबह 06:10 बजे राजगीर स्टेशन से प्रस्थान कर दोपहर 01:00 बजे खगड़िया जंक्शन पहुंचेगी. जबकि 06 मई से 31 मई तक सप्ताह में 04 दिन गाड़ी संख्या 03265 खगड़िया-राजगीर स्पेशल ट्रेन दोपहर 02:00 बजे खगड़िया जंक्शन से प्रस्थान कर रात्रि 09:25 बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी. इस क्रम में इस ट्रेन का ठहराव स्टेशन नटेसर जंक्शन, तिलैया जंक्शन, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा जंक्शन, किऊल जंक्शन, अभयपुर, जमालपुर जंक्शन और मुंगेर स्टेशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel