बीडीओ व पीओ ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश
प्रतिनिधि, रजौली.
प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ संजीव झा व मनरेगा पीओ नीरज कुमार त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से आवास सहायकों एवं पीआरएस के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बीडीओ संजीव झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवास सहायकों एवं पंचायत रोजगार सेवकों के बीच समन्वय स्थापित किये जाने को लेकर बैठक हुई. साथ ही बताया कि आवास योजना के लाभुकों को 90 दिनों की मजदूरी मनरेगा से भुगतान किया जाना है. इसके लिए विभाग द्वारा नया नियम बनाया गया है. सभी कर्मियों को गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा. अधिकारियों ने कहा कि लाभुकों को आवास निर्माण करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपये दिया जा रहा है. इसके अलावा 255 रुपये प्रति मजदूर की दर 90 दिनों का अलग से मजदूरी भुगतान किया जायेगा. मजदूरी भुगतान करने के लिए पीआरएस को मास्टर रोल, आधार व अकाउंट अपडेशन करना होगा. बगैर मास्टर रोल निकाले मजदूरी भुगतान करना संभव नहीं है. ऐसे में कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. सरकारी प्रावधानों के अनुसार आवास निर्माण कार्य शुरू करने के पश्चात मजदूरी भुगतान करने के बाद ही दूसरी किस्त की राशि आवंटित की जानी है.समस्याओं से कराया अवगत
पीओ ने नीरज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम किस्त भुगतान के साथ ही रोजगार सेवक मैनडेट जेनरेट करना शुरू करेंगे. सभी लाभुकों के लिए अलग-मास्टर रोल निकालना होगा. इधर, कर्मियों ने भी अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया. बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि आवास योजना के लिए हो रहे सर्वे के दौरान जरूरतमंद लोगों का नाम जोड़ा जाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है