भीषण गर्मी में सीएचसी में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं
टैंकर और जार से पानी से प्यास बुझा रहे सभीतीन जगहों पर बोरिंग करायी गयी, पर नहीं निकला पानी
पानी की कमी से ऑपरेशन की संख्या घटीप्रतिनिधि,
मेसकौर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में प्यास से तड़पते लोगों को अस्पताल परिसर में कहीं भी साफ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सीएचसी मेसकौर में मुख्यालय के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन इतने बड़े स्वास्थ्य केंद्र में पीने के पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. अस्पताल प्रशासन ने एक पेयजल उपकरण लगाया है, पर पानी नहीं मिलने के कारण वह भी काफी समय से खराब पड़ा है. इसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है.शुक्रवार को अस्पताल में भारी भीड़ देखने को मिली, लेकिन प्यासे मरीज और परिजन परिसर में पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे. गर्मी के चलते कुछ लोगों ने हंगामा कर विरोध भी जताया. गांव मेसकौर निवासी मनीष कुमार, कपिल प्रसाद, अनिल प्रसाद ने बताया कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कुछ नहीं हो सका.क्या कहते हैं प्रभारी
सीएचसी प्रभारी डॉ. सुबीर कुमार का कहना है कि अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था है. लेकिन, जमीन के नीचे पानी ही नहीं है, जिस कारण पानी का सभी उपकरण ठप हो गया है. तीन-तीन जगह बोरिंग करायी गयी, लेकिन पानी कहीं भी नहीं निकला है. इस स्थिति में अस्पताल में कोई भी काम नहीं हो पा रहा है.क्या कहते हैं बीएचएम
बीएचएम मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि पानी की समस्या के बारे में डीएम एवं सिविल सर्जन से कई बार शिकायत भी की गयी है, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि जहां रोज तीन से चार ऑपरेशन होता था, अब पानी के अभाव में काफी कम हो गया है. अस्पताल में टैंकर एवं जार से पानी मंगाया जा रहा है. इससे कर्मचारी एवं मरीजों को पानी पीने के लिए मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है