नवादा नगर.
शहर के मुख्य बाजार प्रसाद बीघा वार्ड 16 में नाली जाम हो जाने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क पर बह रहे नाले का गंदा पानी की दुर्गंध से भी लोग परेशान हैं. व बीमारी फैलने की संभावना भी बनी है. गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. वहां, मौजूद दुकानदारों का कहना है कि लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है. स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला. घरों से निकले नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के उदासीनता से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं. गुहार लगाने के बाद भी सफाई नहीं की जा रही है. लोगो मे कहा कि नाले का पानी सड़क पर बहने से कई समस्याएं हो रही हैं, जैसे की जलभराव, गंदगी और बीमारियां, आवागमन में बाधा होती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है