फोटो- पेड़ लगाते पूर्व विधायक और वार्ड पार्षद. प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ नगर पर्षद के वार्ड-21 में सोमवार को पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह और वार्ड पार्षद रेखा कुमारी ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया. इसके साथ जल जीवन हरियाली योजना और पर्यावरण संरक्षण पर संदेश दिया. मौके पर नगर के लोग और युवा आदि उपस्थित थे. फलदार पेड़ आम, अमरूद सहित अन्य पौधे लगाये गये. पौधा लगाने के बाद उसका देखरेख और बड़े होने तक संरक्षण का संकल्प लिया. अनिल सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सबों को अपने- पने घरों व बाग-बगीचा में पेड़-पौधे लगाने चाहिए. पर्यावरण बचाने में सबका सहयोग हो इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाने का अभियान शुरू किया है. आम लोग उनके इस अभियान से जुड़कर अभियान को काफी गति दे रहे हैं. सूखा, बाढ़ और बारिश पर नियंत्रण और जलस्तर को स्थिर रखने के लिए पेड़ लगाने की महती जरूरत है. जन जीवन हरियाली योजना को भी हम गति दें और पेड़-पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लें. मौके पर भाजपाई व पूर्व पार्षद अशोक चौधरी, वार्ड पार्षद विनोद चंद्रवंशी, गया यादव, पूर्व पार्षद व पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र कन्धवे, विनय सिंह, कृष्णा यादव, वरुण गांधी, अन्टू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है