22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली पोल टूट कर महिला पर गिरा, मौत

नवादा न्यूज : स्कूली बच्चों से भरा मैजिक बिजली पोल में टक्कर मार घर में घुसा

नवादा न्यूज : स्कूली बच्चों से भरा मैजिक बिजली पोल में टक्कर मार घर में घुसा

सिरदला में गया-रजौली मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर

घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

पुलिस अफसर के मनाने पर भी नहीं माने लोग

समाजसेवी के आश्वासन पर जाम समाप्त

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

सिरदला थाना क्षेत्र में गया-रजौली मार्ग एसएच-70 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास स्कूली बच्चों से भरा एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल में टक्कर मारकर एक घर में जा घुसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली पोल टूट कर सड़क किनारे गिर गया और सड़क पार कर रही एक महिला पोल की चपेट में आ गयी. इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मैजिक वाहन से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. साथ ही गंभीर रूप से जख्मी महिला को सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला की पहचान शाहपुर निवासी विजय राम की पत्नी खीरमतिया देवी के रूप में हुई है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रजौली-गया मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची सिरदला पुलिस और डायल 112 की टीम ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग लापरवाह मैजिक चालक पर कार्रवाई करने और पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे.

आगे आये समाजसेवी

महिला की मौत और सड़क जाम की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे समाजसेवी बिनोद कुमार यादव आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने में कामयाब रहे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को बताया कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलने वाली सभी सुविधाएं दिलायी जायेंगी. उनके आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया. उसके बाद आवागम बहाल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel