मोबाइल, एटीएम, पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित कई फर्जी सिम बरामद
नवादा कार्यालय. पुलिस ने शनिवार की रात रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर की बगीचे से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास ठगी के कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि धनी व बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर भोले- भाले लोगों को जाल में फंसाकर ठगी किया करते थे. उन्होंने बताया कि नेशनल प्रतिबिंब पोर्टल की आधार पर रोह थाना क्षेत्र की भंडाजोर गांव की बाहर स्थित बगीचे से छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया है. लेकिन, पुलिस को देख अन्य साइबर अपराधी भाग निकले. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव निवासी अवधेश सिंह के बेटे कमलेश कुमार उर्फ पंगेरी कुमार तथा अवधेश कुमार पाल के बेटे विकास कुमार पाल के रूप में हुई हैं. गिरफ्तार अपराधियों से चार मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, एक पासबुक, दो पेन कार्ड, एक आधार कार्ड, चार फर्जी सिम कार्ड, दो पेन ड्राइव, दो बाइक सहित एक आरसी कार्ड जब्त किया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि बंगाल से सिम लाकर प्रति सिम 1500 रुपये में साइबर अपराधियों को उपलब्ध की जाता है. जिससे भोले-भाले लोगों को विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जाती है.साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में आइटी एक्ट के तहत साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. दर्ज कांड सं.38/25 में साइबर अपराध की मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि जिले में बजाज व धनी फाइनेंस की लोन दिलाने की नाम पर ठगी करना तो आम हैं. यहां तो बड़े बड़े एजेंसीज दिलाने की नाम पर लाखों करोड़ों रुपये की चुना लगाया जाता हैं. लेकिन, उन लोगों तक साइबर पुलिस को हाथ पहुंचना मुश्किल होता हैं. जबकि साइबर अपराध को रोकने के लिए सूबे की विभिन्न जिले में साइबर थाने खोले गये है. फिर भी साइबर अपराध में अंकुश की जगह दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं. यहां तक कि पुलिस सर्वे में नवादा, नालंदा सहित पटना जिला साइबर अपराध मामले में टॉप पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है