नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) कार्यालय पहुंचे युवकों की दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस कारण कार्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया. मारपीट में जख्मी हुए वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित भवानी बिगहा निवासी युवक निर्भय कुमार ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. इसमें पीड़ित ने बताया है कि गुरुवार को अपने एक दोस्त जितेंद्र कुमार के साथ केवाइपी करवाने के लिए नवादा शहर स्थित डीआरसीसी कार्यालय पहुंचा था. केवाइपी करवाने के लिए लंबी लाइन लगा हुआ था. पीड़ित युवक भी सभी युवकों की तरह कतारबद्ध हो अपनी बारी का इंतजार करने लगा. इसी बीच आगे रहे एक युवक ने नियम के प्रतिकूल कार्य करते हुए अपने एक अन्य दोस्त को लाइन में आगे घुसा लिया. इस बाबत जब युवक से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया. इसी बात पर कहासुनी हो गयी. इसके बाद आरोपित युवक ने कॉल कर दर्जनों युवक को बुला लिया और कार्यालय के अंदर ही मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद नगर थाने की पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए घटना में शामिल अजीत राय यादव, अवधेश राय यादव, सौरभ सहित 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है