26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद मनीष कुमार चंद्रवंशी की शहादत पर निकाली जायेगी रथ शोभायात्रा

शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक में की गयी चर्चा

गोविंदपुर.

देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मनीष कुमार चंद्रवंशी की शहादत को यादगार बनाने के लिए भव्य रथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा कौआकोल स्थित सेखोदेवरा आश्रम से निकाली जायेगी. शोभायात्रा रोह प्रखंड से गुजरती हुई गोविंदपुर में समाप्त होगी. आयोजन का नेतृत्व सेखोदेवरा आश्रम के सेवादार योगी त्यागनाथ करेंगे. इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को गोविंदपुर पंचायत के मुखिया अनुज सिंह के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया अनुज सिंह ने की. बैठक के प्रारंभ में वीर शहीद मनीष कुमार चंद्रवंशी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पुण्य स्मृति को नमन किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस बैठक में भाजपा प्रखंड मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा, योगी त्यागनाथ समेत क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक व युवा शामिल थे. बैठक में शोभायात्रा के आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. योगी त्यागनाथ ने जानकारी दी कि रथ शोभायात्रा के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय 15 जून को सेखोदेवरा में एक सार्वजनिक बैठक की जायेगी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कौआकोल व रोह में बैठकें संपन्न हो चुकी हैं. गोविंदपुर में यह तीसरी बैठक रही. सेखोदेवरा की आगामी बैठक में यात्रा के समय, रूट और अन्य व्यवस्थाओं पर अंतिम मुहर लगेगी. इस भव्य शोभायात्रा का उद्देश्य शहीद मनीष कुमार चंद्रवंशी की वीरता और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि युवा पीढ़ी देशभक्ति और सेवा के जज्बे से ओत-प्रोत हो सके. योगी त्यागनाथ ने यह भी कहा कि यह रथ यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जनजागरण अभियान है, जो हर वर्ग, धर्म और समुदाय के लोगों को देशसेवा के लिए प्रेरित करेगा. इसमें जो लोग चाहें, तो वे आर्थिक मदद भी कर सकते हैं. इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से अपील की गयी है कि 15 जून को सेखोदेवरा में होने वाली सार्वजनिक बैठक में सभी वर्ग, समुदाय और क्षेत्रों के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन कार्य में सहभागी बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel