22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ जून से लापता महिला का कंकाल गया के अतरी से बरामद

Nawada news. गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कचहारा गांव स्थित पहाड़ से एक महिला का कंकाल बरामद हुआ है.

मेसकौर के नौडीहा से बहू के साथ बाजार गयी थी किरण देवी, पर लौटी नहीं

बहू और अन्य लोगों के खिलाफ 30 जून को दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी

कैप्शन- किरण देवी के रोते-बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, मेसकौर गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कचहारा गांव स्थित पहाड़ से एक महिला का कंकाल बरामद हुआ है. वह विगत आठ जून से लापता मेसकौर प्रखंड की मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत हरला गांव के टोला नौडीहा निवासी कृष्णा राजवंशी की पत्नी किरण देवी (40) का बताया जा रहा है. कंकाल बरामद होने की सूचना पर प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे गांव में या खबर आग की तरफ फैल गयी और गांव के लोग घटना की जानकारी मिलने के बाद हैरान हो गये. किरण देवी की सास चंदेश्वरी देवी ने बताया कि मोबाइल पर किसी ने बहु किरण देवी के कपड़े का फोटो भेजा. हमलोगों ने कपड़े से उसकी पहचान की. इसके बाद घटनास्थल पर जाकर देखा, तो बहु किरण देवी का ब्लाउज, साड़ी जो पहन कर घर से निकली थी, वे सब कंकाल के पास पड़े हुए थे. वहीं चाबी, जंतर, पासबुक, नकद 1340 रुपये आदि बरामद हुए. इसके बाद मेसकौर सहित तीन थानाें की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल सहित सभी सामान को बरामद किया.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण राजकुमार राजवंशी, विजय राजवंशी, इंदु देवी, ललिता देवी ने बताया कि बीते शिवरात्रि के दिन किरण देवी के पुत्र शानू कुमार ने अपनी मर्जी से हिसुआ थाना क्षेत्र के चितरघटी निवासी काचो देवी के साथ प्रेम विवाह कर लिया. काचो देवी अपने साथ एक बेटा को भी लेकर आयी थी. इन सभी बातों को लेकर घर में कभी-कभी किरण देवी एवं काचो देवी के बीच विवाद होता था. विगत आठ जून को किरण देवी अपनी बहू काचो देवी के साथ बाजार गयी. वहां से देर शाम तक काचो देवी घर वापस आ गयी. लेकिन, किरण देवी का अता-पता नहीं चला. बहु काचो देवी से किरण देवी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि किरण देवी दवा लाने के लिए चली गयी और हम अपने घर नौडीहा आ गये. इसके बाद कई दिनों तक खोज की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. 30 जून को मेसकौर थाने में किरण देवी के पिता केशव राजवंशी के आवेदन के आलोक में काचो देवी सहित कई लोगों पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी. स्पष्ट रूप से कहा जाये, तो मृतक के परिवार वाले सहित ग्रामीणों का भी आरोप है कि बहू काचो देवी ने ही ऐसी घटना को अंजाम दिलवाया है.

क्या कहती है पुलिस

मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि मामले को लेकर काचो देवी सहित कई लोगों पर अपहरण की प्राथमिक दर्ज की गयी है. पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. अचानक गुरुवार को मृतक के परिवार वाले के फोन के माध्यम से सूचना मिली कि गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में कंकाल पड़ा है. इसके उपरांत पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कंकाल सहित सभी सामान को जब्त कर थाना लाया. कोर्ट के आदेश के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच पटना भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel