वारिसलीगंज.
एक शराबी पिता को उसके ही पुत्र ने पुलिस के हवाले कर दिया और प्राथमिकी दर्ज करा धई. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित बल्लोपुर गांव निवासी सरयुग प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार शुक्रवार की शाम शराब के नशे में आया और घर में हंगामा करते हुए गाली- गलौज करने लगा. जिससे परेशान होकर शराबी राजेश के पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस शराबी राजेश को चिकित्सीय जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां राजेश के शराब पीने की पुष्टि हुई.इस मामले में राजेश के पुत्र नीलेश कुमार के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार शराबी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है