23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिकाओं ने अपना अनुभव शेयर कर किया जागरूक

रेड डॉट चैलेंज के माध्यम से विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रेड डॉट चैलेंज के माध्यम से विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर उच्च विद्यालय ओहारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ नागेंद्र उपाध्याय ने की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन के बारे में लोगों के साथ विशेष कर किशोरियों को जागरूकता प्रदान करना रहा. इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे चार्ट पेपर मेकिंग, संगीत, चित्रांकन शपथ के माध्यम से बच्चों ने जागरूकता फैलाने का काम किया तथा सभी शिक्षिकाएं और बच्चों ने रेड डॉट चैलेंज लिया. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं ने अपने-अपने अनुभव शेयर करके बच्चियों को प्रेरित किया और इस संबंध में जागरूक किया. कार्यक्रम की नोडल डॉ. विनिता प्रिया ने कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने कहा कि लड़कियां मासिक चक्र की जानकारी के अभाव में व संकोचवश विभिन्न प्रकार से रोगों का शिकार हो जाती हैं. यह आवश्यक है कि हम अपनी बच्चियों को महिला डाॅक्टर, नर्स, आशा, माता, बहन के माध्यम से माहवारी स्वच्छता जागरूकता प्रदान करें. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका विनिता प्रिया, सुनीता कुमारी, अंजु कुमारी, जुली कुमारी, रेखा कुमारी, रीमा कुमारी, उत्कर्षा शर्मा, इंदु कुमारी तथा शिक्षक दिलीप कुमार, पंकज कुमार, प्रभात कुमार, रंजीत कुमार, अनंत कुमार आनंद, अमित कुमार, गगन भारती, उत्तम कुमार, कमलेश कुमार, आनंद वर्धन आदि ने सहयोग प्रदान किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel