गोविंदपुर.
प्रखंड की बनियाबिगहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कमालपुर उर्दू के कमरे में लगे सभी पंखों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है़ साथ अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज करवाने के लिए थाने में आवेदन दिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नियाज उद्दीन ने बताया कि पांच जुलाई शनिवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद विद्यालय के सभी कमरों व शौचालय आदि का ताला अपने हाथों से लगाया था. वहीं, छह जुलाई रविवार को मुहर्रम की छुट्टी थी. जब अगले दिन सोमवार सात जुलाई को विद्यालय आया, तो वर्ग तीन कमरे का दरवाजा खुला था. कमरे में चार पंख लगा हुआ था, लेकिन चारों ने पंखों की चोरी कर ली़ अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के लिए गोविंदपुर थाने में आवेदन दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया है. आवेदन के आलोक में गोविंदपुर थाने की पुलिस विद्यालय पहुंचकर कमरों का निरीक्षण किया़ आगे की कार्रवाई की जा रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मेरे कार्यकाल में चोरी की घटना पहली बार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है