पुलिस से शिकाय
नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बुधौल मोनू बाबा मुहल्ले के अस्थायी निवासी अंगद कुमार ने नगर थाना पहुंच बाइक चोरी के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह नालंदा जिले का रहने वाला है, जो वर्तमान में करीब दो वर्षों से बुधौल स्थित मोनू बाबा मुहल्ले में किराया पर अस्थायी रूप से रह रहा है. शाम सात बजे के करीब बुधौल स्थित लक्ष्य लाइब्रेरी के सामने बाइक खड़ी कर अंदर गया हुआ था. कुछ देर बाद जब बाहर आया, तो बाइक अपनी जगह से गायब थी. इसके बाद आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की गयी, तो निराशा ही हाथ लगी. थक कर नगर थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. इसके आलोक में नगर थाना की पुलिस पीड़ित से प्राप्त आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है