एक चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले कैप्शन-घर के समीप पीड़ित मकान मालकिन व पड़ोसी. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के महसई मुहल्ले में बंद पड़े घर में दो चोरों ने घुसकर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान चोरों ने घर के कमरों में रखी अलमारी और बक्सा आदि को तोड़कर उसमें रखे सामान को उड़ेल दिया. वहीं, घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिलते ही वे दो चोरों में से एक चोर को पकड़ कर डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता महसई मुहल्ला निवासी संजय कुमार की पत्नी शांति कुसुम ने बताया कि बुधवार की दोपहर को वह अपने परिजनों के साथ घसियाडीह स्थित नवनिर्मित मकान में थी. इसी बीच पड़ोसियों से फोन के माध्यम से सूचना मिली कि आप नए घर में बीते एक माह से रह रही थीं, पुराना घर कब आयी. पड़ोसी के इस सवाल पर मकान मालकिन का दिमाग ठनका और उसने घर को जांच करने को कहा. जांच के क्रम में पड़ोसियों ने दो लोगों को घर में घुसकर सामान को बिखेरते हुए पाया. वहीं पड़ोसियों को देखकर दोनों चोर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पड़ोसियों ने भाग रहे चोरों में से एक को पकड़ लिया. इसी बीच घर की मालकिन अपने नए घर से पुराने घर आयी. पड़ोसियों द्वारा डायल 112 को कॉल करके पुलिस टीम को घटना के बारे में बतायी. घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की टीम ने ग्रामीणों के गिरफ्त में रहे चोर को पकड़कर गाड़ी में बैठाकर थाना ले जाने लगी और परिजनों को लिखित आवेदन देने को कहा. जब डायल 112 की टीम संगत के समीप पहुंची तो पकड़ाया चोर दरवाजा खोलकर भागने लगा, जिसे पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. घर के परिजनों ने बताया कि उनके घर में दो युवक सूरज डोम और बादल डोम चोरी करने के लिए आया था. खबर लिखे जाने तक घर से क्या-क्या चोरी हुई है इसका आंकलन परिजन लगा रहे थे. साथ ही उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है