कैप्शन – उत्क्रमित मध्य विद्यालय महूगांईं में आयोजित समारोह में शामिल शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, गोविंदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महूगांईं के प्रांगण में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंददेव पांडेय ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार, सीताराम पांडेय और नीतिश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड एमडीएम पदाधिकारी विजय शंकर रहे. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका कल्पना सिंह के सौजन्य से तिथि भोज का आयोजन भी किया गया. इसमें विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिका श्यामा रानी सिन्हा, शिक्षक शशिकांत नारायण एवं ज्ञानवर्धन सर को माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यालय का वातावरण भावुक हो उठा. विदाई के साथ-साथ नवपदस्थ शिक्षक ध्रुव कुमार वर्मा एवं शिक्षिकाएं सबा जमी, स्नेहा कुमारी, प्रीति, रीतिका राय का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें डायरी और पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत कर पूरे विद्यालय परिसर को भावुक कर दिया. इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों के बीच गहरी आत्मीयता का वातावरण देखने को मिला. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मीणा देवी, योगेन्द्र कुमार लाल, उनीता कुमारी, अनुपम कुमारी, दिनेश कुमार सिंह, शिक्षा सेवक, रसोइया, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे. इस आयोजन ने न सिर्फ सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान दिया, बल्कि नवपदस्थ शिक्षकों के प्रति स्वागत और सहयोग का संदेश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है