रजौली.
सोमवार की रात 12:30 बजे दिबौर के गोपालपुर निवासी राहुल शर्मा शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. पत्नी ने इसका विरोध किया, तो शराबी पति ने घर में रखे कपड़े और गद्दे को इकट्ठा कर आग लगा दी. घटना से भयभीत पत्नी ने फोन करके डायल 112 से मदद की गुहार लगायी. सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम ने शराबी पति को हिरासत में लेने का प्रयास किया, तो शराबी पति पुलिस बलों से ही उलझ गया. पत्नी को जान से मारने की धमकी भी देने लगा. इसके बाद डायल 112 की टीम में रहे पुलिस बलों ने शराबी पति और उसकी पत्नी को अपने वाहन में बैठाकर थाना ले आयी. थाने में पीड़ित महिला के आवेदन दिये जाने पर पुलिस बलों ने शराब के नशे में रहे राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला पुष्पा कुमारी के आवेदन के आलोक में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, गिरफ्तार शराबी पति राहुल शर्मा को मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है