रजौली.
थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव में एक महिला अपने शराबी पति से काफी परेशान थी. शुक्रवार रात झगड़ा करने से मना करने पर पति ने पत्नी के साथ ही मारपीट शुरू कर दी, जिससे गुस्साई पत्नी ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चितरकोली निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी सीमा कुमारी ने लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरा पति शराब पीकर शुक्रवार की देर शाम पड़ोसी से लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे, जिसे मना करने पर मेरे साथ ही मारपीट करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शराब के नशे में प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक प्रदीप कुमार की स्वास्थ्य जांच करवाकर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है