नवादा कार्यालय. शहर के
पुल पार स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में जमुई जिले के चंद्रदीप थाने क्षेत्र स्थित आढ़ा निवासी मो इकबाल को ठगों ने झांसा देकर एटीएम बदल लिया. इसके बाद 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर डाली. इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित मो इकबाल नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसमे पीड़ित ने बताया है कि वह पैसा निकासी को लेकर पुल पार यूनियन बैंक के सामने एक्सिस बैंक की एटीएम में गया. सिस्टम नहीं समझ पाने के बाद पास में रहे युवक ने बात कही. पीड़ित ने अपना एटीएम कार्ड अनजान युवक को दे दिया. काफी कोशिश के बाद भी जब रुपये की निकासी नहीं हो सकी तो, पीड़ित अनजान युवक के हाथ से एटीएम कार्ड ले कर बाहर निकल गया. जल्दबाजी में पीड़ित एटीएम कार्ड को नहीं देख पाया कि लौटाया गया कार्ड उसी का है या फिर बदल कर किसी और का कार्ड दे दिया. दो दिन बाद पीड़ित को कार्ड बदलने की जानकारी होती है. इसके बाद पीड़ित महापुर पीएनबी बैंक पहुंच छानबीन की. बैंककर्मी ने बताया कि आपके खाते से 70 हजार रुपये की निकासी की गयी है. इसके बाद पीड़ित साइबर थाना नवादा पहुंच लिखित आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी. इसके आलोक में साइबर थाने की पुलिस ने पीड़ित के आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है