22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच लाख रुपये के जेवरात व 30 हजार रुपये नकदी की चोरी

नवादा न्यूज : रिटायर्ड डीइओ व पत्नी को कमरे में बंद कर चोरों ने मचाया उत्पात

नवादा न्यूज : रिटायर्ड डीइओ व पत्नी को कमरे में बंद कर चोरों ने मचाया उत्पात

गोपालनगर मुहल्ले में खिड़की के ग्रिल तोड़कर दिया घटना को अंजाम

घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालनगर मुहल्ले में बीती रात्रि लगभग दो बजे सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद के घर में पांच की संख्या में रहे अज्ञात चोर खिड़की के ग्रिल को काटकर प्रवेश कर गये. घर के एक कमरे में सो रहे रिटायर्ड डीइओ व उनकी पत्नी को बाहर से दरवाजा बंद कर दिया एवं अन्य कमरों में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान पांच लाख रुपये के सोने के जेवरात व नकदी लगभग तीस हजार रुपये की चोरी कर सभी चोर चंपत हो गये.

क्या कहते हैं पीड़ित

सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह पांच बजे टहलने के लिए घर से निकलते हैं. सोमवार की सुबह उनके मोबाइल पर एक साथी का फोन आया. इसके बाद पत्नी को उठाया, किंतु कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोसी शिक्षक संजीव को कॉल करके दरवाजा खोलने को कहा. सूचना पाकर पहुंचे पड़ोसी ने मुख्य दरवाजा बंद पाया और खिड़की टूटी देखी. उन्होंने टूटी खिड़की से अंदर प्रवेश करके मेरे कमरे का दरवाजा खोला. कमरे से बाहर निकलते ही देखा कि घर के अन्य कमरों में अलमारी टूटी है व सामान आदि बिखरा पड़ा है. पीड़ित ने बताया कि उनके घर से लगभग चार-पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब है. बैंक से निकाल कर रखे गये तीस हजार रुपये भी गायब है. साथा ही उनके बगल में भाई अरविंद कुमार के घर में भी चोरों ने सेंधमारी करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.

सीसीटीवी फुटेज में पांच चोर कैद

सेवानिवृत्त डीइओ ने बताया कि उनके घर में कुल छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसमें दो कैमरों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया और कुछ कैमरों की दिशा को बदल दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज में पांच अवांछित लोगों के घर में प्रवेश करने व निकलने की गतिविधि कैद है. चोरों ने उत्तर दिशा के ग्रिल को काटकर घर में प्रवेश किया और दक्षिणी दिशा में सो रहे दंपती को बंदकर चुपके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे और भौतिक निरीक्षण किया. साथ ही पीड़ित के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही चोरी में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel