पांच लाख के जेवरात और नकदी उड़ा ले गये चोर
प्रतिनिधि, पकरीबरावां.
थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि को चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने गांव के तीन घरों को निशाना बनाया है. इनमें से पन्ना लाल सिंह के घर से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली गयी है. शेष दो घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया, मगर चोरों को विशेष सफलता नहीं मिल सकी है.जानकारी के अनुसार, घटना के समय पन्ना लाल सिंह के परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. इसी दौरान चोर छत के सहारे घर में घुसे और अंदर बने कमरे में रखे गोदरेज का ताला तोड़ डाला. सुबह जब घरवाले जागे, तो देखा कि गोदरेज का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे पांच भर सोना, 14 भर चांदी के गहने और पांच हजार रुपये नकदी गायब हैं. चोरों ने कपड़ों को भी इधर-उधर फेंककर तलाशी ली थी. इसी गांव के दो अन्य लोग सूरज कुमार और सत्येंद्र सिंह के घरों को भी चोरों ने निशाना बनाया. यहां भी ट्रंक व बक्सा तोड़ा गया, परंतु उन्हें कुछ खास हाथ नहीं लगा. माना जा रहा है कि चोरों का मुख्य उद्देश्य सिर्फ कीमती सामान की चोरी था. घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है