किसानों के लिए राहत, निचले क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी
प्रतिनिधि, नवादा नगर
पिछले 24 घंटों में जिले में भारी वर्षा दर्ज की गयी है. नवादा, गया सहित अन्य इलाकों में 8 सेमी या उससे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 4 से 6 दिनों के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान वायुमंडलीय परिस्थितियां विशेष रूप से पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के टकराव भारी वर्षा के लिए अनुकूल बनी हुई है.मौजूदा वर्षा कृषि क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है. खरीफ फसलों की बुआई व उनकी प्रारंभिक वृद्धि को गति मिलने की संभावना है. इससे सिंचाई पर निर्भरता कम होगी, खासकर उन इलाकों में जहां जलस्रोतों की कमी रही है.प्रशासन की ओर से लोगों को दी गयी सलाह
-निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और जलभराव की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने की योजना बनाएं.-खुले बिजली के तारों व जलमग्न उपकरणों से दूरी बनाए रखें./आकाशीय बिजली से बचाव के लिए खुले मैदान, जलाशय, ऊंचे पेड़ या खंभों के नीचे खड़े होने से परहेज करें.-स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी आपात स्थिति में हेल्पलाइन से संपर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है