नवादा नगर. नगर पर्षद के सभा कक्ष में मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में बजट की विशेष बैठक आहूत की गयी. इसमें उपमुख्य पार्षद कंचन विश्वकर्मा व सभी सशक्त स्थायी समिति सदस्य और सभी वार्ड पार्षद बजट ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा ने किया. इसमें नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, प्रधान सहायक विजय कुमार सिन्हा व अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. बजट पारित होने के उपरांत मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि नवादा नगर पर्षद के वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 159 करोड़ 19 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 185 करोड़ 28 लाख रुपये आय होने का अनुमान है. जबकि, कुल अनुमानित व्यय बजट 159 करोड़ 19 लाख रुपये रखा गया है. यानी की 2025-26 में नवादा नगर पर्षद को बजट के अनुसार 26 करोड़ नौ लाख रुपये की बचत होगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार से करीब 122 करोड़ 33 लाख रुपये प्राप्त होने का अनुमान है. आगामी चालू वित्तीय वर्ष के लिये संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य दो करोड़ 60 लाख रुपये रखा गया है. योजनाओं पर व्यय किये जाने का भी अनुमानित राशि तय की गयी है. इसमें नगर पर्षद के नये भूमि क्रय के लिए दो करोड रुपये, मार्केट कंपलेक्स हेतु एक करोड़ रुपये, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये, वेंडर जोन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये, शवदाहगृह निर्माण के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला अवसान के लिए दो करोड रुपये खर्च का उपबंध किया गया है. इसी प्रकार पुस्तकालय के लिए 50 लाख रुपये, रोड व नाला निर्माण के लिए 40 करोड़ 50 लाख रुपये, जलापूर्ति प्रणाली एवं जल जीवन हरियाली योजना के लिए छह करोड़ रुपये, पब्लिक लाइट के लिए आठ करोड़ रुपये, पार्किंग विकास के लिए 50 लाख रुपये, सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय के लिए आठ करोड़ रुपये, संपत्ति कर वसूली सॉफ्टवेयर एवं अन्य सॉफ्टवेयर डेटाबेस हेतु 50 लाख रुपये, ओपन जिम एवं पार्क विकास के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये, डस्टबिन की खरीद के लिए दो करोड़ 50 लाख रुपये, ओल्ड एज होम निर्माण हेतु दो करोड रुपये, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय के लिए एक करोड खर्च करने का उपबंध किया गया है. बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 82 के अंतर्गत संसाधनों का 25 प्रतिशत राशि शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सेवाओं हेतु करना अंकित करने का प्रावधान है. इसमें 55 करोड़ 45 लाख रुपये उपबंध किया गया है. नप अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा कि बजट सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया. नवादा नगर परिषद की विकास के लिए 159 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया. इस राशि से पूरे शहर का कायाकल्प किया जायेगा. अलग-अलग कार्य के लिए राशि भी चयनित कर लिया गया है. जल्द ही शहर अपने नये रूप में दिखने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है