नकदी समेत जेवरात की चोरी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मऋषि कॉलोनी निवासी सूर्यमणि सिंह ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर बंद घर में चोरी किये जाने के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इसमें पीड़ित सूर्यमणि सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से लखीसराय जिले के चौराही का रहने वाला है. पिछले कुछ वर्षों से नवादा जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित ब्रहृषि कॉलोनी में अपना मकान बना कर रह रहे हैं. पांच दिन पूर्व पीड़ित के पिता की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर गांव गया था. इसी बीच पड़ोसी द्वारा सूचना दी गयी कि आपके घर में चोरी हो गयी है. सूचना के बाद जब ब्रहृषी कॉलोनी स्थित अपना घर पहुंचा, तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर समान बिखरा पड़ा था. आलमारी को तोड़ कर नकदी 90 हजार रुपये सहित आभूषण की चोरी कर ली गयी. इसके बाद थाना पहुंच पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. मुफ्फसिल थाना की पुलिस पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है