नवादा न्यूज : ककोलत जलप्रपात से लौटते वक्त कार ने बाइक में मारी टक्कर
हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त, सभी जख्मी नरहट केप्रतिनिधि, गोविंदपुर.
गुरुवार को ककोलत जलप्रपात से स्नान कर लौट रहे तीन लोगों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने विपरीत दिशा से आकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बताया जाता है कि संजय चौहान के पुत्र 24 वर्षीय लालजीत कुमार बाइक चला रहे थे. उनके साथ गांव की सरिता कुमारी और सुहानी कुमारी नामक दो महिलाएं भी थीं. तीनों नरहट थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया. घायलों का इलाज कर रही डॉ. अन्नपूर्णा देवी ने जानकारी दी कि तीनों घायलों के सिर, हाथ, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है