बाइक चोरों ने पुलिस को दी चुनौती
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक चोरों ने एक ही दिन में शहर की तीन जगहों से तीन बाइकों की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली. पहली घटना में नगर थाना क्षेत्र स्थित संकट मोचन के समीप डालमिया सीमेंट के कार्यालय में पिछले पांच वर्षों से एक ही जगह पर खड़ी होने वाली लाइन पार मिर्जापुर निवासी राजन कुमार की BR 27 W 1395 अपाची बाइक को दिन के उजाले में चोरी कर चाेर चलते बने.वहीं, दूसरी घटना में पुलिस लाइन के समीप एक निजी कॉलेज के कैंपस में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. कॉलेज के कार्यालय सहायक समरीगढ़ निवासी कुंदन कुमार की BR 27B 7118 स्प्लेंडर बाइक लेकर चोर भाग गये. इन मामलों के पीड़ित बाइक स्वामियों ने नगर थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित बाइक मालिकों से प्राप्त आवेदन के आलोक में नगर थाना की पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, तीसरा वारदात को बाइक चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मुहल्ले में अंजाम दिया. वहां सूरज चौधरी के घर से चोरों ने बाइक उड़ा कर दुस्साहस का परिचय दिया. बाइक चोरी होने के बाद बाइक स्वामी की पत्नी रानी देवी ने नगर थाना पहुंच चोरी गयी ग्लैमर बाइक BR27K 9808 की बरामदगी की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है