पकरीबरावां के कचना मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा
ट्रक की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ेकार्यक्रम में शामिल होकर बिशनपुर गांव से लौट रहे थे सभी
दो दोस्त पकरीबरावां व एक शेखपुरा के सुकमा का रहने वालापरिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में मातमी सन्नाटाप्रतिनिधि,
पकरीबरावां.
नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बुधौली की ओर से पकरीबरावां लौट रहे थे, तभी पकरीबरावां की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.मृतकों की पहचान :
मृतकों की पहचान पकरीबरावां शांति नगर मुहल्ला निवासी भरत मिस्त्री के इकलौते 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, दशरथ मिस्त्री के 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार और शेखपुरा जिले के सुकमा गांव निवासी रवींद्र शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. विकास वर्तमान में पकरीबरावां में रहकर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता था. वह पढ़ाई के साथ-साथ परिवार को आर्थिक सहयोग भी करता था. बताया जाता है कि जैसे ही तीनों की बाइक कचना मोड़ के पास मुड़ी, तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में अमित व राजू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल विकास को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पकरीबरावां थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेज दिया.हादसे में छिना गया इकलौता पुत्र
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही पकरीबरावां पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया. तीनों युवक आपस में मित्र थे. अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसके पिता भरत मिस्त्री दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. अमित तीन बहनों का अकेला भाई था और पूरे परिवार की उम्मीदों का केंद्र था. राजू कुमार भी गरीब परिवार से था. उसके पिता पकरीबरावां बाजार में स्टेट बैंक के पास बढ़ई की दुकान चलाते हैं. राजू बीए का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ पिता की दुकान पर हाथ बंटाता था. वह परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत से घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, विकास कुमार शेखपुरा जिले के सुकमा गांव का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में पकरीबरावां में रहकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में कारीगर का काम करता था. उसके पिता रवींद्र शर्मा सैलून में काम करते हैं. विकास ही घर का एकमात्र सहारा था. उसकी मौत ने गरीब मां-बाप के बुढ़ापे की उम्मीदें ही खत्म कर दी हैं. युवकों की मौत ने पूरे मुहल्ले को गम में डुबो दिया. हर किसी की आंखें नम थीं.क्या कहते हैं थानेदार
इस बाबत पकरीबरावां के प्रभारी थानाध्यक्ष स्नेहा कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पकरीबरावां के तीन युवकों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.स्थानीय लोगों ने कहा
इधरआये दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कचना मोड़ पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है