फरकाबुजुर्ग पंचायत के कानगो बिगहा गांव में छापेमारी
प्रतिनिधि, रजौली़
स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को फरकाबुजुर्ग पंचायत के कानगो बिगहा गांव के पास से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कुल मात्रा 350 लीटर बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा जानकारी दी गयी कि भारी मात्रा में शराब की खेप तस्करी के लिए लेकर जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित एएसआइ अमीत कुमार, सत्यदेव प्रसाद एवं संजय कुमार के साथ डीएपी पुलिस बलों की टीम को स्थल पर भेजा गया. पुलिस टीम ने कानगो बिगहा गांव समीप घेराबंदी कर चोरी की एक बाइक के साथ 350 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र की फरकाबुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार, पहवाचक गांव निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र सुबोध प्रसाद यादव व स्व. मोहन प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें अवैध शराब के कारोबार से संबंधित विश्वसनीय जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह छापामारी की गयी. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है