नवादा कार्यालय.
जिले के तीन पर्यटन स्थलों को राजकीय दर्जा मिला है. तीन पर्यटन स्थलों में मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी मेला, गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत महोत्सव व हिसुआ प्रखंड के तमसा नदी महोत्सव को राजकीय दर्जा मिला है. एमएलसी अशोक कुमार ने बताया है कि सदन के 209वां सत्र में पर्यटन विभाग से सीतामढ़ी मेला मेसकौर, ककोलत महोत्सव गोविंदपुर व तमसा नदी महोत्सव, हिसुआ को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग की गयी थी. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से दे दी गयी है. लोगों ने राजकीय दर्जा दिलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. जिले के सभी लोगो ने कहा की सीतामढ़ी मेला अब प्रदेश के मुख्य पटल पर आयेगा. इससे जिलेवासियों को काफी लाभ मिलेगा. जिलेवासियों ने बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से दी गयी स्वीकृति को लेकर एमएलसी अशोक कुमार को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हैं. वहीं, बधाई देने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुणाल राजवंशी, भिखमपुर मुखिया विकास राजवंशी, गोविन्दपुर मुखिया अनुज राजवंशी, उपेंद्र राजवंशी, मेसकौर के आरो यादव, सूदो यादव, कपिल यादव, योगेंद्र यादव, बाल्मीकि यादव, भोली यादव, उमेष चैधरी, शषिभूषण शर्मा शहवाजपुर सराय मुखिया राकेश सिंह, विषयात मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, तेतरिया मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत चौहान व अन्य लोगो ने एमएलसी अशोक कुमार के विकास गति का स्वागत किया. सीतामढ़ी मेले को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है