24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस से शराब लेकर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Nawada news. थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद बलों ने दो अलग-अलग यात्री बस पर सवार तीन युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया.

फोटो – कैप्शन- शराब के साथ गिरफ्तार दोनों व्यक्ति व उत्पाद पुलिस. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद बलों ने दो अलग-अलग यात्री बस पर सवार तीन युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को लेकर जांच चौकी पर झारखंड की ओर से प्रत्येक वाहनों की सघन जांच उत्पाद बलों के द्वारा की जाती है, जिसका नेतृत्व उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल एवं प्रवीण कुमार के द्वारा किया जा रहा है. शुक्रवार की अहले सुबह श्री नामक बस संख्या बीआर 29 पीए 9018 पर सवार दो युवकों के पास से 375 एमएल वाले 11 बोतल शराब बरामद किया. साथ हीं दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों की पहचान छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र आशीष कुमार एवं मनोज सिंह के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. इसके अलावा बीआर 21पी 3632 नंबर की बुंदेला नामक बस से बोकारो जिला निवासी हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला डिपो के समीप रहने वाले लक्ष्मी मिस्त्री के पुत्र प्रद्युम्न कुमार को 750 एमएल की ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड के बोकारो से स्वयं पीने के लिए शराब खरीदा था. लेकिन उसे शराब के साथ बीच रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं शुक्रवार को ही स्वास्थ जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर उत्पाद एएसआई मो. साबिर के अलावे होमगार्ड के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel