23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 साल में भारत के विकास से दुनिया अचंभित : भाजपा

मेसकौर भाजपा प्रखंड कार्यालय में कार्यशाला आयोजित

मेसकौर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के संकल्प से सिद्धि तक विषय पर रविवार को मेसकौर भाजपा प्रखंड कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि 11 साल में भारत के विकास से दुनिया अचंभित है. देश का सम्मान बढ़ा है. आज भारत दूसरे देश पर निर्भर नहीं है. भारत की गिनती अब देश के चौथे आर्थिक रूप से संपन्न देश के रूप में होने लगी है. ऑपरेशन सिंदूर ने हमारे सैन्य शक्ति को भी दिखाया. प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्य से सभी वाकिफ है. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने 11 वर्षों में कर राहत, पेंशन, दवा, घर और नियमों की सरलता जैसे बदलावों से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाया. योजनाएं सरल बनीं और मध्यवर्ग देश की प्रगति के केंद्र में रहा. जिला पार्षद सरोज राजवंशी ने कहा कि 11 सालों में लोगों की आशाओं, जरूरतों और आकांक्षाओं को न केवल सुना गया, बल्कि इन पर उद्देश्यपूर्ण ढंग से काम भी किया गया.

बताते चले की पिछले एक दशक में एनडीए सरकार ने कई लोगों को गरीबी की स्थिति से निकालने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. इसमें सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचे और समावेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है. पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, जनधन योजना और आयुष्मान भारत जैसी पहलों ने आवास, स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को बढ़ाया है. कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील मिस्त्री, बीजूबीघा मंडल अध्यक्ष पूनम कुमारी, महामंत्री नरेश यादव, कार्यकर्त्ता गोरेलाल वर्मा, बिगन राम, बेलन यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel