नवादा नगर.
सावन मास की पहली सोमवारी आज है, जिसे लेकर नवादा शहर और आसपास के क्षेत्रों के शिव मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गयी हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गयी है. शहर के पंचमुखी महादेव, शोभनाथ मंदिर, गोवर्धन मंदिर, अयोध्या धाम शिव मंदिर, स्टेशन रोड शिव मंदिर, जीआरपी शिव मंदिर, साहब कोठी शिव मंदिर,पतालपुरी शिव मंदिर सहित सभी प्रमुख शिवालयों में सफाई, सजावट, सुरक्षा और जलाभिषेक की तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को सुबह से ही हजारों शिवभक्त मंदिरों में बेलपत्र, भांग, धतूरा और गंगाजल चढ़ाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे. महिलाओं व बुजुर्गों की सुविधा के लिए अलग कतारों और छाया की व्यवस्था की गयी है. मंदिर समितियों द्वारा रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है