सब्जी विक्रेता के सिर व गर्दन में लगी चोट, मौत
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा नवादाटोटो को जब्त कर पुलिस जांच में जुटी
प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के कुंडला मुहल्ले में बुधवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे एक टोटो चालक ने मोड़ पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना के बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया, जब्कि सब्जी विक्रेता लहूलुहान स्थिति में पड़ा रहा. स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से घायल सब्जी विक्रेता को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल सब्जी विक्रेता की पहचान कुंडला मोहल्ला निवासी स्व. अजीज मियां के पुत्र मो. यूसुफ मियां के रूप में हुई है. चिकित्सक ने बताया कि सब्जी विक्रेता के सिर व गर्दन में गंभीर चोटें आयी थीं, जिसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. पावापुरी में इलाज के क्रम में गुरुवार को 11:40 बजे में चिकित्सकों ने घायल सब्जी विक्रेता मो. यूसुफ मियां की मौत की पुष्टि कर दी. सब्जी विक्रेता की मौत के बाद परिजन शोकाकुल हैं.परिजनों ने टोटो चालक पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक सब्जी विक्रेता की बेटी नजीनी परवीन ने बताया कि मेरे पिता पुरानी बस स्टैंड में फुटपाथ पर सब्जी बेचकर परिवार का पोषण करते थे. प्रतिदिन रात्रि लगभग 10 बजे तक बची सब्जी को टोटो पर लादकर घर वापस आते थे. बुधवार की रात्रि लगभग 8:15 बजे पड़ोसी सुनील यादव उर्फ छोटा बंडा यादव जबरन सब्जियों के कैरेट अपने टोटो पर लाद लिये और मेरे पिता को अपने साथ आगे बैठाकर घर की ओर आ रहा था. इसी क्रम में कुंडला मुहल्ले के मोड़ पर मनोज राउत के खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मारकर भाग खड़ा हुआ. इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिता की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है. साथ ही बताया कि इससे पूर्व भी बंडा यादव ने मेरे पिता के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सब्जी विक्रेता मो. यूसुफ मियां अपने घर का मुखिया था और अपनी कमाई से परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे चार बेटियों और दो छोटे बेटों को छोड़ गये हैं. मृतक का घर भी टूटा-फूटा हुआ है एवं जैसे-तैसे परिवार के सदस्य अपना जीवन गरीबी में गुजार रहे हैं. परिजनों ने टोटो चालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पदस्थापित एसआइ नूर आलम को पुलिस बलों के साथ पीड़ित के घर भेजा. पुलिस बलों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टोटो बीआर02इआर 8874 को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है. पीड़ित परिजनों से लिखित आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है