सीपीएम कार्यालय में शोकसभा का आयोजन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
कम्युनिस्ट विचार धारा के मजबूत स्तंभ कॉमरेड बैद्यनाथ सिंह के निधन पर मंगलवार को न्यू एरिया नवादा स्थित सीपीएम कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के महासचिव प्रो नरेशचंद्र शर्मा ने बैद्यनाथ सिंह की संघर्षगाथा से परिचित कराया और कहा कि गरीब किसान परिवार से होने के बावजूद उनकी राजनीतिक वफादारी इलाके में चर्चित हुई. लोग उन्हें बाबा कह कर पुकारते थे, जो उनके भीतर की सादगी, वैचारिक दृढ़ता और सामाजिक सरोकार का प्रतीक था. रामजतन सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी समर्पित सिपाहियों के लिए उनके निधन की खबर दुखद है. शोकसभा को संबोधित करने वालों में पुष्पांजलि, भगीरथ प्रसाद, उमेश, राकेश चंद्र विभूति, मुकेश कुमार, हाकिम आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है