करीगांव स्थित टोल प्लाजा के समीप हुआ हादसा
प्रतिनिधि, रजौली़
स्थानीय थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत के करीगांव स्थित टोल प्लाजा के समीप गुरुवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. इस सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक समेत आसपास रहे लोग बाल-बाल बच गये, जबकि ट्रक के टकराने से डिवाइडर और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोडरमा की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या जेएच02एडब्ल्यू8122 का ब्रेक फेल हो गया था़ इसी क्रम में ट्रक चालक की सूझबूझ के कारण एक अप्रिय दुर्घटना को टालने का प्रयास किया गया. हालांकि, इस घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है