23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएस कॉलेज के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

नवादा न्यूज : बकाया दावा राशि विपत्र विश्वविद्यालय को नहीं भेजे जाने को लेकर जतायी नाराजगी

नवादा न्यूज : बकाया दावा राशि विपत्र विश्वविद्यालय को नहीं भेजे जाने को लेकर जतायी नाराजगी

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

गुरुवार को हिसुआ के टीएस कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने लेखा प्रभारी के विरुद्ध में धरना दिया. अध्यक्षता विनय कुमार और संचालन संघ सचिव सच्चिदानंद मिश्र ने किया. पहले ही बकाया दावा राशि विपत्र विश्वविद्यालय को नहीं भेजे जाने के विरोध में प्रदर्शन की तिथि तय की गयी थी. इसकी सूचना पूर्व में संघ के सचिव सच्चिदानंद मिश्र ने कॉलेज के प्राचार्य सहित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को दे दी थी. सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि एसबी सिन्हा आयोग से संबंधित कर्मचारियों की बकाया दावा राशि का विपत्र तीन दिन के भीतर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना था, लेकिन लेखा शाखा की अकर्मण्यता की वजह से भेजा नहीं गया और न ही तैयार किया गया. उन्होंने बताया कि धरना-प्रदर्शन में प्राचार्य प्रो डॉ पवन कुमार शर्मा पहुंचे और कर्मचारियों के साथ वार्ता की और लिखित समझौता किया. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर वेतन विपत्र और वेतनांतर सीए को तैयार कराकर विश्वविद्यालय भेजने का लिखित भरोसा दिया. लिखित भरोसा के बाद धरना समाप्त हुआ. धरने में पंकज नयन सिंह, राज कुमार सिंह, नवल किशोर विद्यार्थी, चंद्रभूषण शर्मा, शैलेंद्र कुमार, अजय शर्मा, मीना कुमारी, हरेकृष्ण कुमार सिंह, मीना कुमारी, रेणु देवी समेत 37 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel