Bihar News: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान फतेहपुर गांव निवासी 26 वर्षीय पप्पू कुमार और 26 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है. सूरज की शादी हो चुकी थी और उसकी पत्नी तीन महीने की गर्भवती थी, जबकि पप्पू अविवाहित था. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
तेज रफ्तार का कहर, मौके पर ही मौत
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों दोस्त हिसुआ से अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वे भेलवा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सड़क पर जाम न लगने पाए, इसके लिए प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने उठाई प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार वाले नवादा सदर अस्पताल पहुंचे जहां अपनों का शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूरज की गर्भवती पत्नी सदमे में चली गई, वहीं पप्पू के माता-पिता अपने इकलौते बेटे को खोने के गम में बेसुध हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा.
ये भी पढ़े: स्कूटी से घर लौट रहे BPSC शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पुलिस जांच में जुटी, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी रूपा कुमारी ने बताया कि जल्द ही वाहन और उसके चालक का पता लगा लिया जाएगा. इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों के कहर को उजागर कर दिया है. प्रशासन की कार्रवाई कितनी तेज होती है, यह देखने वाली बात होगी.