26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब परिवहन में संलिप्त होमगार्ड के दो जवान गिरफ्तार

समेकित जांच चौकी शराब लदी इनोवा कार जब्त, तस्कर फरार

उत्पाद बलों ने शराब लदे इनोवा कार को किया जब्त,8 कार्टूनों में रहे 108 बोतल शराब बरामद

फोटो –

समेकित जांच चौकी शराब लदी इनोवा कार जब्त, तस्कर फरार

आठ कार्टन में कुल 108 बोतल विदेश शराब बरामद

प्रतिनिधि, रजौली.

थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने सोमवार की रात शराब लदी एक इनोवा कार को जब्त किया. शराब तस्कर भागने में सफल रहे, पर शराब परिवहन में संलिप्त दो होमगार्ड के जवानों को गिरफ्तार किया गया. आठ कार्टन में कुल 108 बोतल विदेश शराब है, जिसकी कुछ मात्रा 72 लीटर है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि झारखंड की ओर से आने वाली प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जाती है. नेतृत्व उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल कर रहे हैं. जांच के क्रम में सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे झारखंड की ओर से एक इनोवा कार को उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने रोका. कार संख्या बीआर27पी 3218 नवादा जा रही थी, जिस पर दो लोग सवार थे. ड्यूटी खत्म होने के बाद उत्पाद विभाग में कार्यरत एक होमगार्ड राहुल कुमार उसी इनोवा पर सवार होकर जाने लगे. इस दौरान उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने होमगार्ड के जवान को नीचे उतारा और इनोवा कार को जांच करने के लिए गेट खोलने को कहा़ इसी बीच इनोवा कार चालक वाहन को तेज गति से रजौली की ओर लेकर भागने लगा. इस क्रम में उत्पाद विभाग की एक ट्रॉली को टक्कर मार दी. भाग रहे इनोवा कार को कुंडला मुहल्ले में जब्त किया गया. हालांकि, इनोवा कार में सवार रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर नदी केे रास्ते भागने में सफल रहे. इनोवा कार की जांच में शराब पायी गयी.

इनोवा में लदी 108 बोतल शराब बरामद

कुंडला मुहल्ले से शराब लदी इनोवा को जांच चौकी पर लाया गया एवं तलाशी लिये जाने पर बीच वाली सीट और पीछे डिक्की में रखी तीन बोरियों में बंद कुल आठ कार्टन विदेशी शराब मिली. इसमें 750 एमएल बी7 की 36 बोतल, रॉयल स्टेज की 24 बोतल, 8 पीएम की 12 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू की 12 बोतल के अलावे 375 एमएल आइकॉनिक व्हाइट की 36 बोतल शराबत शामिल है. जब्त शराब की कुल मात्रा 72 लीटर है.

होमगार्ड से पूछताछ में खुला राज

उत्पाद एसआइ ने होमगार्ड राहुल कुमार से पूछताछ की, तो उसने बताया कि जांच चौकी पर परिवहन विभाग में रह चुके होमगार्ड साथी रंजीत कुमार ने फोन कर बताया कि इनोवा कार से दो दोस्त शराब पीकर जांच चौकी को पार करने वाले हैं. जांच चौकी पर इनोवा कार को पार कराने का जिम्मा होमगार्ड राहुल कुमार ने उठा लिया. वह इनोवा कार में सवार होकर नवादा जाने को तैयार हो गया और जांच में होमगार्ड जवान राहुल कुमार की पोल खुल गयी. होमगार्ड राहुल कुमार की निशानदेही पर होमगार्ड रंजीत कुमार को मोबाइल लोकेशन पर सोमवार की देर रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों ने शराब परिवहन में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

जांच चौकी से शराब की खेप ले जाना नामुमकिन

जांच चौकी पर तीन शिफ्टों में पदाधिकारियों के नेतृत्व में होमगार्ड के जवानों की सहायता से सघन जांच की जाती है. ट्रक व कंटेनर की जांच के लिए हैंड स्कैनर मशीन का भी उपयोग किया जाता है. शराब तस्कर जांच चौकी को बाइपास करने के लिए जंगली रास्तों का उपयोग किया करते हैं, किंतु बारिश के कारण जंगली रास्तों से शराब परिवहन किया जाना बंद पड़ गया है. इससे शराब की खेप को जांच चौकी से ले जाना नामुमकिन है. उत्पाद बलों की सूझबूझ से प्रतिदिन शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

जांच चौकी पर हुई थी सांठगांठ

जांच चौकी पर उत्पाद विभाग में होमगार्ड राहुल कुमार ड्यूटी कर रहे थे. बीते अप्रैल माह तक होमगार्ड रंजीत कुमार जांच चौकी पर परिवहन विभाग में ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान दोनों ने पैसों की उगाही के लिए शराब तस्करों से मेलजोल बढ़ा ली. पैसों के लालच के चक्कर में शराब की तस्करी करा रहे होमगार्ड के दोनों जवान उत्पाद बलों के भेंट चढ़ गये.

दोनों होमगार्ड व फरार तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब लदी इनोवा कार को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें नवादा जिले के पकरीबारवां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी स्व. योगेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल कुमार व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजम्भा मोतनाजे गांव निवासी गोबिंद प्रसाद सिंह के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. इनोवा कार से फरार दोनों तस्करों एवं वाहन मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel