नवादा न्यूज : 17 लाख रुपये का लगा जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र की समेकित जांच चौकी पर खनन विभाग की ओर से चलाये गये विशेष अभियान में दो ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष झा व सौरभ गुप्ता मौजूद रहे. झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच के विभिन्न क्रेशर से बिना वैद्य चालान के कुछ ट्रकों के माध्यम से गिट्टी का परिवहन नवादा, बिहारशरीफ एवं पटना की विभिन्न जगहों तक किया जाता है. कई बार ट्रक मालिकों व चालकों द्वारा डोमचांच से दूसरे राज्यों के नाम पर चालान कराकर बिहार में ही तीन से चार दिनों तक गिट्टी लादकर कई बार ढोया जाता है. इस तरह बिहार सरकार के राजस्व को चुना लगाया जाता है और ट्रक मालिक एवं चालक मालामाल होते जा रहे हैं. इस बिंदु पर खनन विभाग पहले भी कई बार कार्रवाई कर चुका है. बीती रात्रि खनन विभाग के इंस्पेक्टर संतोष झा और सौरभ कुमार द्वारा जांच चौकी पर वाहनों की जांच की गयी. जांच-पड़ताल होता देख अवैध चालान वाले ट्रक चालक भाग खड़े हुए. इस दौरान खनन विभाग ने गिट्टी लदे दो ओवरलोडेड ट्रकों जेएच02 बीके 4024 व बीआर27 जीए 6892 को जब्त किया. साथ ही दोनों गिट्टी लदे ट्रकों पर कुल 17 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. खनन विभाग ने इसकी लिखित सूचना थाने को देकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि खनन विभाग के लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है